TheAbbie

Kajra Mohabbat wala & Kya khoob lagti ho | Mashup

Listen on

Episode notes

कजरा मुहब्बत वाला अँखियों में ऐसा डाला कजरे ने ले ली मेरी जान हाय रे मैं तेरे क़ुरबान दुनिया है मेरे पीछे लेकिन मैं तेरे पीछे अपना बना ले मेरी जान हाय रे मैं तेरे क़ुरबान कजरा मुहब्बत वाला अँखियों में ऐसा डाला कजरे ने ले ली मेरी जान हाय रे मैं तेरे क़ुरबान आई हो कहाँ से गोरी आँखों में प्यार ले के आई हो कहाँ से गोरी आँखों में प्यार ले के चढ़ती जवानी की ये पहली बहार ले के दिल्ली शहर का सारा मीना बाज़ार ले के दिल्ली शहर का सारा मीना बाज़ार ले के झुमका बरेली वाला कानों में ऐसा डाला झुमके ने ले ली मेरी जान हाय रे मैं तेरे क़ुरबान दुनिया है मेरे पीछे लेकिन मैं तेरे पीछे अपना बना ले मेरी जान हाय रे मैं तेरे क़ुरबान Motor न बंगला माँगूँ झुमका न हार माँगूँ Motor न बंगला माँगूँ झुमका न हार माँगूँ दिल को जलाने वाले दिल का क़रार माँगूँ सैय्याँ बेदर्दी मेरे थोड़ा सा प्यार माँगूँ सैय्याँ बेदर्दी मेरे थोड़ा सा प्यार माँगूँ किस्मत बना दे मेरी दुनिया बसा दे मेरी कर ले सगाई मेरी जान हाय रे मैं तेरे क़ुरबान कजरा मुहब्बत वाला अँखियों में ऐसा डाला कजरे ने ले ली मेरी जान हाय रे मैं तेरे क़ुरबान जब से है देखा तुझको हो गए गुलाम तेरे जब से है देखा तुझको हो गए गुलाम तेरे अपना बना ले गोरी आएंगे काम तेरे अपना ये जीवन सारा लिख देंगे नाम तेरे अपना ये जीवन सारा लिख देंगे नाम तेरे कुर्ता ये जाली वाला उसपर मोतियन की माला कुर्ते ने ले ली मेरी जान हाय रे मैं तेरे क़ुरबान दुनिया है मेरे पीछे लेकिन मैं तेरे पीछे अपना बना ले मेरी जान हाय रे मैं तेरे क़ुरबान कजरा मुहब्बत वाला अँखियों में ऐसा डाला कजरे ने ले ली मेरी जान हाय रे मैं तेरे क़ुरबान | क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो फिर से कहो कहते रहो अच्छा लगता है जीवन का हर सपना अब सच्चा लगता है क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो तारीफ़ करोगे कब तक बोलो कब तक मेरे सीने में साँस रहेगी जब तक कब तक मैं रहूँगी मन में हाँ मन में सूरज होगा जब तक नील गगन में फिर से कहो कहते रहो अच्छा लगता है जीवन का हर सपना अब सच्चा लगता है क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो तुम प्यार से प्यारी हो तुम जान हमारी हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ खुश हो ना मुझे तुम पा कर मुझे पाकर प्यासे दिल को आज मिला है सागर क्या दिल में है और तमन्ना है तमन्ना हर जीवन में तुम मेरे ही बनना फिर से कहो कहते रहो अच्छा लगता है जीवन का हर सपना अब सच्चा लगता है क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो तुम प्यार से प्यारी हो तुम जान हमारी हो तुम प्यार से प्यारी हो तुम जान हमारी हो --- Send in a voice message: https://anchor.fm/theabbie/message Support this podcast: https://anchor.fm/theabbie/support